Yes Bank के शेयरों में जबरदस्त तेजी, आगे क्या होगा!

Yes Bank के शेयरों में जबरदस्त तेजी, आगे क्या होगा!

पिछले पांच साल में निवेशकों के 59 हजार करोड़ डुबोने वाले Yes Bank के शेयरों पर एक्सपर्ट का भरोसा एक बार फिर दिख रहा है

इसके शेयर आज एक बार फिर लंबे समय बाद 23 रुपये के लेवल पर पहुंचे हैं

वहीं मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा के मुताबिक इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं तो यह निवेश चार गुना से अधिक बढ़ा सकता है

अब आज की बात करें तो इसके शेयर BSE पर इंट्रा-डे में 4.88 फीसदी उछलकर 23 रुपये पर पहुंच गया जो इसका एक साल का हाई है

ICICI डायरेक्ट के मुताबिक टेक्निकल चार्ट पर Yes Bank काफी मजबूत दिख रहा है

इसके शेयरों ने 22.2 रुपये, फिर 22.5 रुपये और 22.9 रुपये का रेजिस्टेंस लेवल तोड़ दिया है

डाउनसाइड की बात करें तो इसे 21.5 रुपये, फिर 21.1 रुपये और फिर 20.8 रुपये पर सपोर्ट मिल रहा है

Yes Bank के शेयर 23 अक्टूबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 14.10 रुपये पर थे और अब आज यह 23 रुपये के लेवल तक पहुंच गया

इस तेजी के चलते कई निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं क्योंकि इसने पिछले पांच साल में निवेशकों की अच्छी-खासी पूंजी डुबोई है

लेकिन मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा के मुताबिक इसमें से पैसे निकालने की बजाय अगर लॉन्ग टर्म के लिए बने रहते हैं तो यह मल्टीबैगर साबित हो सकता है

Yes Bank पांच साल में 100 रुपये का लेवल भी पार कर सकता है. प्रकाश गाबा के मुताबिक अभी यह 21 रुपये के आस-पास बेस बना रहा है