4 महीने में तैयार होता है ये रजवाड़ लहंगा...बढ़ रही डिमांड.. 

ब्राइडल लहंगे की डिमांड इन दिनों बढ़ गई है.

पटना के बोरिंग रोड में हीरा पन्ना के पास अभिषेक ब्राइडल शॉप है. 

दुकानदार ने बताया कि शादियों के सीजन में लोग जमकर लहंगे की खरीदारी कर रहे हैं. 

इसमें मल्टी, रजवाड़ा और कामदार लहंगों की डिमांड सबसे अधिक है. 

ब्राइडल लहंगों की रेंज 10,000 रुपये से शुरू होकर डेढ़ लाख तक जाती है.  

इन लहंगों को सूरत, कोलकाता और यूपी के कुछ शहरों से मंगवाए जाते हैं.  

कामदार में भी भारी और हल्के दोनों तरह के लहंगे उपलब्ध होते हैं.  

ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से अपना लहंगा चुनते हैं.  

साल 2024 में भी इन लहंगों का अच्छा बाजार रहने वाला है.