इन्वेस्टमेंट बैंकर से ऐसे बनीं IAS टॉपर

IAS प्रियंवदा म्हदलकर महाराष्ट्र के रत्नागिरी की रहने वाली हैं.

वह UPSC 2021 में 13वीं रैंक लाकर दूसरे प्रयास में IAS बनी थीं.

प्रियंवदा UPSC की तैयारी करने से पहले 6 साल तक इन्वेटमेंट बैंकर थीं.

 वह 31 साल की उम्र में दूसरे प्रयास में यूपीएससी टॉपर बनीं.

प्रियंवदा ने VJTI, मुंबई से बीटेक,IIM बैंगलोर से MBA किया है.

प्रियंवदा का UPSC मेन्स में ऑप्शनल सब्जेक्ट सोशियोलॉजी था.

उन्होंने UPSC में 2025 में से 1024 मार्क्स हासिल किए थे.

वह नोट्स अपने शब्दों में बनाने की सलाह देती हैं.

प्रियंवदा मॉक टेस्ट और खूब रिवीजन करने को कहती हैं.