वैष्णो माता मंदिर के वो तथ्य, जो आपको नहीं पता होंगे

वैष्णो मंदिर में मां काली, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती पिंडी के रूप में गुफा में विराजमान हैं.

तीन पिंडियों के बावजूद ये मंदिर माता वैष्णो देवी के नाम से जाना जाता है.

क्योंकि, इन तीनों पिंडियों के सम्मिलित रूप को वैष्णो देवी का रूप कहा जाता है.

जहां पर तीनों पिंडियां विराजमान हैं, उसे भवन के नाम से जाना जाता है.

कहा जाता है कि इस स्थान पर माता वैष्णो देवी ने भैरवनाथ का वध किया था.

यहां पर एक प्राचीन गुफा भी मौजूद है, जहां से हमेशा गंगा जल प्रवाहित होता रहता है.

हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, ऋषि वशिष्ठ ने करीब 1,000 साल पहले इस गुफा की खोज की थी.

लेकिन, कुछ भूवैज्ञानिक अध्ययनों से संकेत मिलता है कि ये गुफा 10 लाख साल पुरानी है.

बता दें कि ये मंदिर समुद्र तल से 6218 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

Disclaimer: ये सभी फैक्ट गूगल द्वारा एकत्र किए गए हैं.