क्या हैं फैक्ट्री में लगे

ये छोटे पंखे?

Rohit Jha/Trending

कारखाने या फैक्ट्री की छत पर स्टील की ये चीज जरूर देखी होगी

कभी सोचा है कि आखिर इसका काम क्या होता है?

कारखानों-फैक्ट्रियों की छत पर लगा ये टर्बो वेंटिलेटर है

इसे रूफ टॉप एयर वेंटिलेटर, टर्बाइन वेटिंलेटर भी कहते हैं

इसके अलावा रूफ एक्सट्रैक्टर और रूफ टॉप वेंटिलेटर भी कहते हैं

ये धीमी गति से चलने वाले पंखे होते हैं

इनका काम कारखानों, फैक्ट्रियों के अंदर से गर्म हवा निकालना है

गर्म हवा हल्की होती है और ऊपरी उठती है

खिड़की-दरवाजों से गर्म हवा का निकलना मुश्किल होता है

इसके अलावा कारखाने-फैक्ट्रियों की बदबू निकालने का भी काम

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें