पहाड़, नदी, जंगल से घिरी ये जगह मोह लेगी आपका दिल...

सर्दियों के मौसम में आमतौर पर लोग घूमने जाते हैं.

हजारीबाग से 10 किमी दूर चुरचू में पड़ने वाली लारा नदी है.  

यहां आ कर बूढ़े, जवान और बच्चे सभी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.  

चूरचू प्रखंड के लारा गांव में लारा नदी नए साल और क्रिसमस मनाने के लिए बेस्ट है. 

नए साल को लेकर पर्यटक यहां आना शुरू कर चुके हैं. 

नदी के चारों तरफ जंगल और किनारों पर बड़े-बड़े पत्थर मौजूद हैं. 

यह पत्थर इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं.  

नदी तक पहुंचने का रास्ता लॉन्ग ड्राइव के लिए सबसे बेहतरीन मार्ग है.  

नदी तक पहुंचने का रास्ता लॉन्ग ड्राइव के लिए सबसे बेहतरीन मार्ग है. 

जंगलों के बीच बने छोटे मिट्टी के घर आपको 90s के गांवों की याद दिलाएंगे.