अंतरिक्ष से पृथ्वी पर दिखा हैरान करने वाला नजारा, खतरे का मिला संकेत!

400 किमी ऊपर से एक एस्ट्रोनॉट ने पृथ्वी की डराने वाली तस्वीर शेयर की है.

इस तस्वीर में पृथ्वी पर कुछ सफेद धब्बों को देखा गया है.

ये सफेद धब्बे और कोई नहीं, बल्कि दक्षिण अटलांटिक में तैरते हुए हिमखंड हैं.

Credit: instagram/astro_andreas

हैरानी की बात ये है कि इससे पहले अंतरिक्ष से पृथ्वी पर तैरते हुए हिमखंड को नहीं देखा गया.

तस्वीर शेयर करने वाले एस्‍ट्रोनॉट एंड्रियास मोगेन्सन ने इस नजारे पर चिंता जाहिर की है.

Credit: instagram/astro_andreas

उनका मानना है कि तेजी से पिघल रहे ग्लेशियर की वजह से समुद्रो का जलस्तर बढ़ रहा है.

अगले 70 सालों में मालदीव जैसे जगहों का अस्तित्‍व खत्म हो जाएगा.

सोशल मीडिया पर भी यूजर्स तस्वीर को देखकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.

बता दें कि ये तस्वीर ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) से ली गई है.