देहरादून आएं तो इन 5 जगह जरूर जाएं ... 

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में खलंगा पहाड़ी है. 

जहां गोरखा सैनिकों और अंग्रेजों के बीच भयंकर युद्ध हुआ था.  

देहरादून का फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट बॉलीवुड, साउथ फिल्मों का पसंदीदा स्‍पॉट है.  

यहां 100 से भी अधिक फिल्मों की शूटिंग हुई है. 

देहरादून के क्लेमेंट टाउन में बुद्ध मंदिर है, जहां देश-विदेश से लोग आते हैं. 

यहां 103 फ़ीट की महात्मा बुद्ध और गुरु पद्मसंभव की प्रतिमाएं स्थापित हैं.  

पहाड़ो की रानी मसूरी की चोटियों में शुमार जॉर्ज एवरेस्ट माउंटेन ऐतिहासिक धरोहर है. 

इस जगह से दूनघाटी, अगलाड़ नदी और बर्फ से ढकी चोटियों का नजारा दिखाई देता है. 

देहरादून के चकराता मार्ग पर यमुना नदी के तट पर कालसी प्रखंड में अशोक के शिलालेख है.