बाबा खाटू श्याम का 'शीश' राजस्थान में मौजूद, लेकिन 'शरीर' कहां है?

राजस्थान के सीकर में बाबा खाटू श्याम का मंदिर है.

यहां दूर-दूर से भक्त माथा टेकने पहुंचते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं.

कहा जाता है कि इस मंदिर में आने वाला कभी खाली हाथ वापस नहीं जाता.

खाटू श्याम बाबा का संबंध महाभारत काल से जुड़ा माना जाता है.

पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान श्री कृष्‍ण ने महाभारत युद्ध के पहले ही बर्बरीक से उनका शीश मांग लिया था.

प्रभु श्री कृष्‍ण ने उनके शीश को आशीर्वाद देकर उन्‍हें अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था.

 राजस्थान के सीकर में बाबा खाटू का सिर स्थापित हो गया और पूजा जाने लगा.

क्या आपको पता है खाटू श्‍याम के धड़ की भी पूजा होती है. आइए जानते हैं कहां.

यह मंदिर हरियाण के हिसार के बीड़ गांव में मौजूद है, जहां खाटू श्‍याम के धड़ की पूजा होती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें