गाड़ियों के पीछे लिखे ये अतरंगी और मज़ेदार स्लोगन

ट्रकों, ऑटो या बसों के पीछे हमें अक्सर खूब मजेदार स्लोगन देखने को मिलते हैं

ये स्लोगन और इन गाड़ियों की रंगीन सजावट को और अनोखी पहचान देने का काम करते हैं

अपने ट्रकों और दूसरी गाड़ियों को पीछे से आकर्षक दिखाने के लिए इस तरह के स्लोगन या शायरी लिखी जाती है

हॉर्न ओके प्लीज ट्रकों के पीछे लिखा हुआ सबसे आम और फेमस स्लोगन है

गाड़ियों पर लिखे इस तरह के स्लोगन अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं 

कई बार ट्रैफिक में फंसे होने या राह चलते आपको ऐसे स्लोगन पढ़ने को मिल जाएंगे जिसे पढ़कर आप मुस्कुरा देंगे

ऑटो के पीछे लिखा ये मजेदार स्लोगन,  'सॉरी गर्ल्स, माई वाइफ इज वेरी स्ट्रिक्ट' आजकल वायरल है

मैथ के फॉर्मूले की तरह पढ़ाई का महत्व समझाता ये स्लोगन- ‘प2½ G1 KA ½र है’। अगर आप मतलब नहीं समझे तो बता देते हैं कि पढ़ाई ही जीवन का आधार है

 KBC की तर्ज बना ये मजेदार स्लोगन- ट्रैफिक में हॉर्न बजाने से क्या होता है। आपके ऑप्शन हैं लाइट जल्दी ग्रीन होती है? सड़क चौड़ी हो जाती है? गाड़ी उड़ने लगती है? या फिर कुछ भी नहीं

वहीं एक पिकअप वाले लिखवा रखा है कि बड़ा होकर फेमिनिस्ट बनूंगा