92 साल पहले आई मूवी के ब्लैक में बिके थे टिकट

भारत की पहली बोलती फिल्म जिसे कहा जाता है, वह है 'आलम आरा'.

'आलम आरा' 14 मार्च 1931 को रिलीज हुई थी.

अर्देशिर ईरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 124 मिनट की थी.

इसका कोई ​प्रिंट मौजूद नहीं है इसलिए इसे लोस्ट मूवी भी कहा जाता है.

पहले शो के लिए लोग 9 बजे ही थिएटर के बाहर पहुंचना शुरू हो गए थे.

मैजिस्टिक सिनेमा में लगी इस फिल्म के टिकट ब्लैक में बिके थे.

हॉल के बाहर भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था.

फिल्म में राजकुमार और बंजारन लड़की की लव स्टोरी दिखाई गई थी.

'आलम आरा' से पहले तक भारत में सिर्फ मूक फिल्मों का निर्माण होता था.