धूम्रपान फेफड़े ही नहीं, दिलोदिमाग के लिए भी घातक, जानें कैसे

धूम्रपान और तंबाकू का सेवन सेहत के लिए बहुत घातक होता है.

इससे केवल फेफड़े ही नहीं, पूरे शरीर को नुकसान होता है.

हेल्थलाइन के मुताबिक, यह आंखों को भी क्षति पहुंचता है.

तंबाकू-धूम्रपान दिल, खून की धमनियों को नुकसान पहुचाते हैं.

ये शरीर में कई रसायन छोड़ते हैं, जिससे नसें कमजोर होती हैं.

धूम्रपान से एचजीएल कोलेस्ट्रॉल कम होता है, पर एलडीएल बढ़ता है.

डायाबिटिज, हृदयाघात के जोखिम को कई गुना बढ़ाता है धूम्रपान.

दिल की धड़कन अनियमित होने से कार्डिएक अरेस्ट का खतरा बढ़ता है.

धूम्रपान के कारण खून के थक्के बनने से ब्रेन अटैक का जोखिम बढ़ता है.