नाग दीपावली:
क्या है 100 साल पुरानी परंपरा, क्यों होती है इसकी चर्चा
अब तक आपने दीपावली के बारे में सुना होगा.
लेकिन नाग दीपावली के बारे में शायद ही आपने सुना हो.
नाग दीपावली बुरहानपुर के शाहपुरा में मनाई जाती है.
यहां नाग दीपावली के शुभ अवसर पर पाड़ों की टक्कर कराई जाती है.
नाग दीपावली पर यहां मेले का आयोजन करने की 100 साल पुरानी परंपरा है.
इस मेले में पाड़ों की टक्कर का आयोजन होता है.
मेले में इस बार लगभग 50 से अधिक पाड़ों ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता जीतने वाले हर विजेता को शाहपुरा मेला समीति की ओर से पुरस्कृत भी किया जाता है.
हर वर्ष ये मेला दिपावली के दूसरे दिन लगाया जाता है. लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों के चलते इसके आयोजन में देरी हो गई.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें