एलियंस से कैसे हो सकेगी बात, वैज्ञानिकों ने खोजा रास्ता!

एलियंस का मिलना वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ी खोज हो सकती है.

इसके लिए वे उनसे लगातार संपर्क करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

बातचीत के लिए वैज्ञानिक रेडियो संकेत भेजने के साथ रिसीविंग संकेत को पकड़ने का भी काम कर रहे हैं.

अमेरिका में तो ये काम SETI (सर्च फॉर एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस) नाम का संस्थान कर रहा है.

अब इस संस्थान ने एलियंस से संपर्क करने के लिए एक नया रास्ता खोजा है.

दरअसल, शोधकर्ताओं ने एक हंपबैक व्हेल से करीब 20 मिनट तक बात की.

शोधकर्ताओं का अनुमान है कि व्हेल का संचार तंत्र हमें एलियंस की भाषा समझने में मदद करेगा.

यानी, अगर एलियंस का अस्तित्व होगा तो उनसे बात करना आसान हो जाएगा.

बता दें कि ये स्टडी पियरजे जर्नल में प्रकाशित हुई है.