ये हैं देश की सबसे महंगी डिग्रियां

कई डिग्रियां ऐसी हैं, जिनकी फीस बाकियों के मुकाबले काफी अधिक रहती है.

भारत में MBBS करना काफी महंगा है.

प्राइवेट कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस 50 लाख से 1 करोड़ तक लग जाती है.

एमबीए की डिग्री भी काफी महंगी होती है.

आईआईएम समेत टॉप बिजनेस कॉलेजों में 20-40 लाख रूपए फीस लगती है.

लॉ के भी टॉप कॉलेजों की फीस 20-30 लाख रूपए है.

अच्छे प्राइवेट कॉलेज से बीटेक करना भी काफी खर्चीला है.

होटल मैनेजमेंट भी सबसे महंगे कोर्स में से एक है.

इसके अलावा डाटा साइंस और एविएशन की पढ़ाई भी काफी महंगी है.