कारें पास होंगी या फेल? जल्द आएगा BNCAP रिजल्ट

भारत एनसीएपी (BNCAP) ने कारों का क्रैश टेस्ट शुरू कर दिया है.

क्रैश टेस्ट के परिणाम इसी महीने के अंत तक जारी किए जा सकते हैं.

Circled Dot

परिवहन मंत्रालय ने बताया कि इस सप्ताह तक रिजल्ट आ जाएंगे.

Circled Dot

BNCAP गाड़ियों को 0 से 5 स्टार तक की रेटिंग प्रदान करेगी.

Circled Dot

टेस्ट के लिए गाड़ियों को डीलरशिप से रैंडमली चुना जाएगा.

Circled Dot

BNCAP 3,500 Kg वजन तक की गाड़ियों का टेस्ट करेगी.

Circled Dot

क्रैश टेस्ट 64 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पर होगा.

Circled Dot

एक गाड़ी को टेस्ट करने की लागत 60 लाख रुपये तक होगी.

Circled Dot

30 से ज्यादा मॉडलों को BNCAP पहले ही चुन चुकी है.

Circled Dot