नौकरी की टेंशन खत्म कर देगा यह बिजनेस

नौकरी की टेंशन खत्म कर देगा यह बिजनेस

आज आपको एक ऐसा शानदार बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. जिसे कम पैसे में शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं

खाने पीने से जुड़े इस प्रोडक्ट से आप कम लागत में ही आप लाखों की कमाई कर सकते है. अच्छी बात तो ये है कि इसमें दिनों दिन आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा

यह बिजनेस है टोफू (Tofu) यानी सोया पनीर (Soya Paneer) का प्लांट लगाने का

 टोफू के इस बिजनेस में थोड़ी सी मेहनत और सूझबूझ से आप खुद को एक ब्रांड के रूप में भी स्थापित कर सकते हैं

 करीब 3 से 4 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट से कुछ महीनों में ही आप हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं

 पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच में हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर लोकप्रियता काफी बढ़ी है. इस कारण मार्केट में सोया पनीर यानी टोफू की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है

टोफू बनाने की प्रक्रिया में पहले सोयाबीन को पीसकर 1:7 के Ratio में पानी के साथ मिलाकर उबाला जाता है

 बॉयलर और ग्राइंडर में 1 घंटे की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको 4-5 लीटर दूध मिल जाता है

इस प्रक्रिया के बाद दूध को सेपरेटर में डालते हैं जहां दूध दही जैसा हो जाता है

इसके बाद उससे बचा हुआ पानी निकाला जाता है. करीब 1 घंटे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ढाई से तीन किलो टोफू मिल जाता है

टोफू बिजनेस को शुरू करने में आपको 3 से 4 लाख रुपये का खर्च आएगा. टोफू बनाने के लिए शुरू में 3 लाख रुपये निवेश करना होगा

इसके साथ ही 1 लाख रुपये में आपको सोयाबीन की खरीद करनी होगी. टोफू बनाने वाले कुछ एक्सपर्ट की भी जरुरत आपको होगी

आजकल सोया दूध और सोया पनीर की बाजार में खूब मांग है. सोया दूध और पनीर, सोयाबीन से तैयार किया जाता है

सोया दूध की पौष्टिकता और स्वाद गाय-भैंस के दूध जैसा नहीं होता. लेकिन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है