समंदर की गहराई पर मिला अद्भुत पत्थर, इसके बारे में जानकर उड़ जाएंगे होश

अंतरिक्ष की तरह समंदर भी कई रहस्यों से भरा हुआ है.

इसी क्रम में शोधकर्ताओं को समंदर से एक अद्भुत पत्थर मिला है.

दावा किया जा रहा है कि ये पत्थर का टुकड़ा ओब्सीडियन का है.

इसे नेपल्स पुलिस की अंडरवॉटर यूनिट ने 130 फीट की गहराई से खोजा है.

ये पत्थर 4000 साल पुराने जहाज के मलबे से मिला है, जो इटली के कैपरी में खोजा गया है.

यह एक अद्भुत पत्थर है, जिसका इस्तेमाल लंबे समय से कटिंग टूल्स बनाने के काम आता है.

इसे अक्सर स्टोन एज का ‘काला सोना’ भी कहा जाता है.

क्योंकि, ये पत्थर तब बनता है जब लावा बहुत तेजी से जमता है.

इस पत्थर में नकारात्मक ऊर्जा को रोकने, खींचने और बदलने की क्षमता होती है.