कब खतरनाक होता है आपका पालतू कुत्ता? उसकी आंखों में छिपा होता है राज

इन दिनों दुनिया में कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

कभी इंसान पर हमला कर रहे हैं तो कभी किसी जानवर पर.

इस बीच कुत्तों को लेकर एक नई स्टडी, उनके खतरनाक व्यवहार पर की गई है.

इस स्टडी में बताया गया है कि आपका कुत्ता कब उग्र होता है.

दरअसल, जापान की एक निजी यूनिवर्सिटी की टीम ने कुत्तों की 35 नस्लों पर रिसर्च की.

इसमें उन्होंने कुत्तों की आंखों की तुलना भेड़ियों की आंखों से की.

इसके लिए उन्होंने सभी कुत्तों की आंखों के रंग को भेड़ियों की आंखों की तरह पीला कर दिया.

जवाब में गहरी आंखों वाले कुत्तों की तुलना में पीली आंखों वाले कुत्तों को खतरनाक बताया गया.

बता दें कि ये स्टडी रॉयल सोसाइटी ओपन साइंस जर्नल में प्रकाशित हुई है.