ये खूबसूरत पहाड़ी इलाके न्यू ईयर पार्टी में लगा देंगे चाँद तारे....

बिहार का जमुई जिला तीन तरफ से जंगलों से घिरा हुआ जिला है. 

यहां खूबसूरत जंगल है और जंगलों के बीच पहाड़ की तराई में बना बेहतरीन डैम है.  

जो इस जिले की खूबसूरती को निखार देते हैं इसकी सुंदरता देखते ही बनती है. 

प्रकृति की मनोरम वादियों के साथ-साथ यह जिला धार्मिक रूप से काफी प्रसिद्ध है. 

यहां कई ऐसे मंदिर हैं जो घने जंगलों और ऊंचे पहाड़ों पर बने हैं.  

यहां जैन धर्म का सबसे बड़ा मंदिर है और भगवान महावीर की जन्मस्थली है. 

जबकि इस्लाम मानने वाले लोगों के लिए औलिया बाबा की मजार और अमरथ का मजार है. 

न्यू ईयर पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जमुई जिला आपकी पसंद में शामिल हो सकता है.  

काफी कम खर्चे में आप यहां घूम सकते हैं.