अब स्पेस मिशन में काम आएगा गाय का गोबर, उड़ेगा रॉकेट!

हाल ही में जापान के एक प्रयोग ने दुनिया को चौंका दिया है.

क्योंकि, वहां पर गाय के गोबर का इस्तेमाल रॉकेट में ईधन के रूप में किया गया.

इस एक्सपेरिमेंट ने स्पेस की दुनिया में एक अलग ही क्रांति ला दी है.

क्योंकि, इससे अब अंतरिक्ष में रॉकेट भेजना सस्ता और आसान हो जाएगा.

दरअसल, जापान की एक कंपनी इंटरस्टेलार टेक्नोलॉजी ने गाय के गोबर से बायो मीथेन फ्यूल तैयार किया है.

इस फ्यूल के जरिए कंपनी ने रॉकेट के इंजन को स्टार्ट करने में सफलता पाई है.

टेस्टिंग के दौरान रॉकेट इंजन से 10-15 मीटर दूर तक आग की लपटें निकलती देखी गईं.

कंपनी का कहना है कि बायो मीथेन फ्यूल बनाने के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल किया है.

दावा है कि ये ईंधन स्पेस मिशनों में बड़ा बदलाव ला सकता है.