180 साल से धमाल मचा रहीं ये चंद्रकला मिठाई, दीवाने हैं लोग 

कुछ लोगों को मीठा खाना काफी पसंद होता है. 

आपको भी मीठा पसंद है, तो ये खबर आपके लिए है. 

हरदोई के कस्बा गोपामऊ में एक मिठाई मिलती है.  

यह चन्द्रकला मिठाई गोपामऊ में रामशकर की दुकान पर ही मिलती है.  

ये मिठाई 180 वर्ष पुरानी दुकान पर मिलती है.  

यह मिठाई खोए और मेवे से भरपूर होती है.  

इस मिठाई को खाने के साथ ही शादी में भी इसे परोसा जाता है. 

इससे चासनी में डुबोने के साथ इसमें छेद भी किया जाता है. 

इस मिठाई की कीमत 280 रुपए प्रति किलो है.