फटाफट बना दिया करोड़पति, JK लक्ष्मी सीमेंट के शेयर ने

फटाफट बना दिया करोड़पति, JK लक्ष्मी सीमेंट के शेयर ने

सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी JK लक्ष्मी सीमेंट के शेयर पिछले हफ्ते रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे और इस हाई से यह करीब 7% टूट चुका है

लॉन्ग टर्म में बात करें तो इसने 20 साल में निवेशकों को करोड़पति तो बनाया ही है, शॉर्ट टर्म में भी फटाफट पांच महीने में ही 50% से अधिक रिटर्न दिया है

ब्रोकरेज के मुताबिक JK लक्ष्मी सीमेंट को सीमेंट की बढ़ती मांग से तगड़ा सपोर्ट मिलेगा

 इसके शेयर आज BSE पर 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ 851.85 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं

JK लक्ष्मी सीमेंट के शेयर 28 नवंबर 2003 को महज 6.99 रुपये में मिल रहे थे. अब यह 851.85 रुपये पर है

 20 साल में इसने निवेशकों को 83 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया

 JK लक्ष्मी सीमेंट के शेयर सिर्फ लॉन्ग ही नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में भी धमाल मचा रहे हैं

31 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 608.10 रुपये पर था

इस लेवल से पांच महीने में ही यह 50 फीसदी से अधिक उछलकर 14 दिसंबर 2023 को 915.35 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया

सरकार जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है, उससे सीमेंट की मांग बेतहाशा बढ़ने की उम्मीद है

इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर से भी डिमांड बढ़ रही है

इन सबके चलते सीमेंट की मांग बढ़ेगी जिससे JK लक्ष्मी सीमेंट के कारोबार को सपोर्ट मिलेगा

इसके अलावा JK लक्ष्मी सीमेंट अपनी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ा रही है और कई रणनीतिक फैसले ले रही है

जिससे इसका प्रति टन EBIDA सुधरकर वित्त वर्ष 2025 में 900 रुपये और वित्त वर्ष 2026 में 970 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है

इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे 1000 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है