भारत के नोटों पर गांधी जी के अलावा किसकी तस्वीरें?

भारतीय करेंसी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीरें छापी जाती हैं.

करेंसी नोटों पर गांधी जी के अलावा एक और तस्वीर होती है.

नोट पर एक तरफ गांधी जी होते हैं तो दूसरी तरफ एक स्मारक होता है.

सभी नोटों पर अलग-अलग स्मारकों की तस्वीरें होती हैं.

10 रुपये के नोट पर कोणार्क का सूर्य मंदिर छपा होता है.

20 के नोट पर एलोरा की गुफाएं तो 50 के नोट पर हम्पी का पत्थर से बना रथ है.

100 पर रानी की वाव छपी है, 200 के नोट पर सांची का स्‍तूप है.

ऐतिहासिक लाल किले की तस्वीर 500 रुपये के नोट पर है.

2000 रुपये के नोट पर मंगलयान की तस्वीर छापी गई है.