पीढ़ी बदल गई मगर स्वाद न बदला, डिमांड इतना कि चार घंटे में स्टॉक खत्म

फिरोजाबाद सिर्फ चूड़ी के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है.

फिरोजाबाद के मंगौड़े इस वक्त अपनी वैश्विक पहचान बना लिया है.

फिरोजाबाद के मंगौड़े भारत नहीं बल्कि साऊदी तक फेमस हैं.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

मंगौड़ा बनाने के लिए मूंग की दाल का इस्तेमाल किया जाता है.

फिरोजाबाद के घंटाघर में मंगौड़े की दुकान लगती है.

शहर के आसपास के दो- तीन जिले के लोग तो हमेशा मंगौड़ा खाने आते हैं.

दुकान खुलने के मात्र चार घंटे में ही पूरा मंगौड़ा खत्म हो जाता है.

60 सालों से यह मंगौड़े की दुकान वहां लगती है.