कुदरत ने बढ़ा दी इस चर्च की खूबसूरती, नासा ने शेयर की अद्भुत तस्वीर

क्रिसमस से पहले नासा ने एक अद्भुत तस्वीर शेयर की है.

ये तस्वीर इसलिए भी खास है, क्योंकि यहां पर कुदरत का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है.

दरअसल, तस्वीर में चर्च बर्फ के हालो (प्रभामंडल) से घिरा हुआ नजर आ रहा है.

Credit: instagram/bastianw.de

ऐसा लग रहा है मानो जैसे डिज्नी फिल्म की फ्रोजन स्टार एल्सा ने अपना जादू दिखाया हो.

Credit: instagram/bastianw.de

नासा ने इस तस्वीर को अपनी वेबसाइट पर पिक्चर ऑफ द डे बताया है.

वैज्ञानिकों की मानें तो हवा में जमे हुए पानी के क्रिस्टल के कारण होने वाली ये घटना दुर्लभ है.

क्योंकि, ऐसा तब होता है जब वायुमंडल में बिखरे बादलों में छोटे क्रिस्टल मिल जाते हैं.

बता दें कि ये तस्वीर जर्मनी के बवेरिया में फ्यूसेन के पास सेंट कोलमैन चर्च की है.

Credit: instagram/bastianw.de

इसे जर्मन फोटोग्राफर बास्टियन वर्नर ने अपने कैमरे में कैद किया है.