वास्तविक जीवन का गॉडजिला है ये समुद्री जीव? क्या कहता है विज्ञान 

क्या फिल्मों में दिखने वाला समुद्री जीव रियल लाइफ का गॉडजिला है?

अगर ऐसा है तो सच में वो बेहद ही डरावना और खतरनाक है.

दरअसल, वैज्ञानिकों ने 7.2 करोड़ साल पुराने समुद्री जीव का पता लगाया है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये एक ऐसा जीव है जिसकी संरचना आज तक नहीं देखी गई.

क्योंकि, इसका शरीर विशाल छिपकली जैसा और आकार ग्रेट व्हाइट शार्क जितना बड़ा है.

उस दौर में 6 मीटर लंबे इस जीव की प्रशांत महासागर में खासी दहशत हुआ करती थी.

वैज्ञानिकों ने इसका नाम वाकायामा सरयू रखा है, जो मोसासौरस प्रजाति का हो सकता है.

ये नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि, इसका जीवाश्म जापान के वाकायामा प्रांत में मिला था.

हालांकि, वैज्ञानिकों को लगता है कि ये गॉडजिला जितना बड़ा समुद्री जीव नहीं हो सकता है.