Praveg Ltd के शेयर ने छुई ऊंचाई, मिला बड़ा ऑर्डर

Praveg Ltd के शेयर ने छुई ऊंचाई, मिला बड़ा ऑर्डर

अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Praveg Ltd के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

 इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है

21 दिसंबर को कंपनी के शेयरों में 1.75 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 660.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1,486.29 करोड़ रुपये हो गया है. इसका 52-वीक हाई 724.50 रुपये और 52-वीक लो 223 रुपये है

इस मल्टीबैगर स्टॉक को लक्षद्वीप के पर्यटन विभाग से वर्क ऑर्डर मिला है

इसके तहत कंपनी को Union Territory प्रदेश लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप में रेस्टोरेंट, क्लोकरूम, चेंजिंग रूम के साथ मेंटेनेंस और मैनेजमेंट का काम मिला है

यह ऑर्डर तीन वर्षों के लिए है और इसे अगले 2 साल तक बढ़ाया जा सकता है

इसके साथ ही कंपनी के पास अब कई राज्यों में फैले 580 ऑपरेशनल रूम का एक बड़ा पोर्टफोलियो है

ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू FY22 में 45.25 करोड़ रुपये से 86.7 फीसदी बढ़कर FY23 में 84.48 करोड़ रुपये हो गया

पिछले 6 महीने में Praveg Ltd के शेयरों में 36 फीसदी की तेजी आई है. इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 134 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है

 पिछले एक साल में निवेशकों को 184 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं, पिछले तीन सालों में इसने अपने निवेशकों को 1381 फीसदी का मुनाफा कराया है

दिसंबर 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 44.55 रुपये है, जो कि आज बढ़कर 660.10 रुपये हो गई है

इसका मतलब है कि पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों का पैसा करीब 15 गुना बढ़ा है