नासा ने कैद किया अंतरिक्ष का सबसे खूबसूरत नजारा, चारों तरफ हो रही तारीफ

अंतरिक्ष में अक्सर कई बार चौंकाने वाले नजारे देखने को मिल जाते हैं.

लेकिन, इस बार कुछ ऐसा देखने को मिला है जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है.

दरअसल, नासा ने अंतरिक्ष में दिखा एक क्रिसमस ट्री की तस्वीर शेयर की है.

नासा के मुताबिक, ये तस्वीर NGC 2264 की है जो पृथ्वी से 2500 प्रकाश वर्ष दूर है.

तस्वीर में हरे रंग की एक आकृति क्रिसमस ट्री की तरह दिखाई दे रही है.

इसके आसपास चमकते हुए तारे ट्री पर लगी हुई लाइट जैसे दिख रहे हैं.

इसमें मौजूद गैस इस तरह फैली है, जो पेड़ की शाखाओं की तरह नजर आ रही है.

नासा ने इस नजारे को दुनिया के सामने ‘टी क्लस्टर’ के रूप में पेश किया है.

अंतरिक्ष की इस तस्वीर को नासा के चंद्रा एक्स रे ऑब्जर्वेटरी से लिया गया है.