एक बार फिर बड़ा फार्मा स्टॉक्स 8% कोविड बूस्टर के बाद

एक बार फिर बड़ा फार्मा स्टॉक्स 8% कोविड बूस्टर के बाद

फार्मा और डायग्नोस्टिक कंपनियों के शेयरों में 22 दिसंबर को 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली

इनमें से कई शेयर यह अपने 52 वीक हाई पर पहुंचते दिखे. इन शेयरों में ये तेजी कोविड मामलों की बढ़त के बीच आई है

भारत में 22 दिसंबर को JN.1 नामक नाम कोविड वेरिएंट के 640 संक्रमण दर्ज किए गए, जिससे इसके कुल मामले 2,997 हो गए

पीरामल फार्मा का शेयर BSE पर 8 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 52 हफ्ते के High स्तर 140.20 रुपये पर पहुंच गया

यह अब तक 16 फीसदी बढ़ चुका है, जो काफी हद तक बेंचमार्क सेंसेक्स के मुताबिक है

ICICI सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज फिर से शुरू किया है और टारगेट प्राइस 180 रुपये तय किया है

AstraZeneca फार्मा के शेयर भी 8 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 52 हफ्ते के हाई 5,193.75 रुपये पर पहुंच गए है

NSE पर जेबी केमिकल्स और फार्मा के शेयर लगभग 7 फीसदी बढ़कर 52-वीक हाई 1,608.90 रुपये पर पहुंच गए है

NSE पर ग्लैंड फार्मा के शेयर भी 5 फीसदी बढ़कर 52 सप्ताह के हाई 1,948.00 रुपये पर पहुंच गए है

डिविज लैबोरेटरीज, नैटको फार्मा, ग्लेनमार्क फार्मा और डॉ. रेड्डीज में भी इंट्राडे में 3 फीसदी तक की तेजी आई है

Pharmaceutical शेयरों में 2023 में जोरदार तेजी देखने को मिली है

इस तिमाही में 70 फीसदी से ज्यादा फार्मा शेयरों ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है