दुश्मनों को मारकर पीते थे खून,जानें कितनी खतरनाक थी ये प्रजाति

पुरातत्वविदों ने यूक्रेन में एक खतरनाक खोज की है.

यहां पर चमड़े के ऐसे नमूने मिले हैं, जो इंसान की खाल से बने है.

इनके विश्लेषण से पता चला है कि खाल का इस्तेमाल सीथियन योद्धा करते थे.

बताया जाता है कि 2000 साल पहले सीथियन खानाबदोश लोग थे.

ये इतने क्रूर होते थे कि दुश्मनों को हराकर उनकी खाल के चमड़े का तरकश बनाते थे.

साथ ही हारे हुए दुश्मन का खून पीकर उनके सिर को अपने राजा के पास ले जाते थे.

इन्हें घुड़सवार युद्ध में महारत हासिल करने वाले सबसे शुरुआती लोगों में से एक माना जाता है.

शोधकर्ताओं की मानें ये खोज साबित करती है कि सीथियन कितने खतरनाक हुआ करते थे.

बता दें कि ये स्टडी PLOS वन पत्रिका में प्रकाशित हुई है.