क्यों हुआ संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा में Controversy

क्यों हुआ संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा में Controversy

सोशल मीडिया की दुनिया एक्शन से भरी है, जो कभी नहीं रुकती

विवाद हो, ड्रामा हो या कुछ और, यहां कुछ न कुछ होता ही रहता है

सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसी ही एक जगह है, वीडियो स्ट्रीम वेबसाइट Youtube है

अब इसी Youtube और कई अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानेमाने मोटिवेशनल स्पीकर और लाइफ कोच आपस में भिड़ गए

ये कोई और नहीं बल्कि, एक हैं संदीप माहेश्वरी और दूसरे हैं विवेक बिंद्रा 

विवाद की शुरुआत एक वीडियो से हुई और अब दोनों ही हस्तियां खुल कर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं

इस विवाद की शुरुआत 11 दिसंबर 2023 को हुई, जब लाइफ कोच संदीप महेश्वरी ने अपने Youtube चैनल पर 'Big Scam Exposed' नाम से एक वीडियो शेयर किया

10 मिनट लंबे इस वीडियो में तीन लड़कों ने बताया कि उन्होंने किसी Youtuber से एक बिजनेस का कोर्स 50,000 रुपये में खरीदा

महेश्वरी से बातचीत के दौरान, इस कोर्स को करने वाले लड़कों ने खुलकर बात की 

जब माहेश्वरी को कोर्स के फीस स्ट्रक्वर और नतीजों के बारे में पता चला, तो उन्होंने इसे 'घोटाला' करार दिया

इन लड़कों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस कोर्स के पैसे वापस मांगे, तो उनसे कहा गया कि पैसे लौटाने की कोई पॉलिसी नहीं है

अब तक इस पूरे मामले में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा या उनकी कंपनी बड़ा बिजनेस का कहीं कोई जिक्र नहीं था और न ही महेश्वरी के वीडियो में उनका नाम लिया गया

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो अटकलें लगने लगीं कि इसमें जिस ऑनलाइन बिजनेस कोर्स की बातें की जा रही हैं, वो विवेक बिंद्रा का है

इसके कुछ दिन बाद ही विवेक बिंद्रा भी इस विवाद में कूद पड़े, उन्होंने अपने Youtube चैनल पर एक कम्युनिटी पोस्ट के जरिए इस वीडियो पर जवाब दिया

बिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा, संदीप भाई, मैंने आपका लेटेस्ट वीडियो देखा, 'Big Scam Exposed', क्योंकि आपने पुष्टि की है कि ये मुझसे और मेरी कंपनी से जुड़ा है

मुझे लगता है कि मुझे अपनी आधिकारिक ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई भ्रम न रहे

इस पोस्ट के जवाब में संदीप महेश्वरी ने भी एक कम्युनिटी पोस्ट किया

जिसमें उन्होंने लिखा, मेरे प्यारे विवेक, एक तरफ से आप ने मेरी टीम को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी और दूसरी तरफ से आप ने मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को भेजा

वो भी एक बार नहीं... बार-बार क्या आपको सच में लगता है कि में आप की धमकियों से डरता हूं

 विवेक बिंद्रा ने इस पूरे मामले पर यूट्यूब पर एक रिस्पॉन्स वीडियो शेयर किया, जिसका नाम Janeman Biggest Controversy, Biggest Program, Biggest Attack-Dr Vivek Bindra है

विवेक बिंद्रा के इस वीडियो के बाद संदीप माहेश्वरी ने 21 दिसंबर को #Stop Vivek Bindra के नाम से एक वीडियो बनाकर विवेक बिंद्रा की तरफ से उठाए सवालों का जवाब दिया

जहां एक तरफ संदीप माहेश्वरी के Youtube पर 2.83 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, तो वहीं विवेक बिंद्रा के Youtube पर 2.14 करोड़ सब्सक्राइबर हैं