चांदला रस्म है आदिवासी शादी की शान

आदिवासी समुदाय में शादी की कई रस्मे होती है. 

जिनमे से एक रस्म काफी लोकप्रिय होती है.  

जिसका नाम चांदला रस्म है, जिसका अर्थ है दान करने वाली रस्म.   

इसमें आदिवासी समुदाय के लोग शादी वाले घर में पैसे देते है. 

उनकी आर्थिक मदद करने के लिए.  

रांची के गोस्नर कॉलेज के नागपुरी प्रोफेसर निकोलस ने जानकारी दी है. 

उन्होंने बताया कि आदिवासी में आज भी गरीबी अधिक है.

ऐसे में पूरा समाज मिलकर शादी करने में शुरू से सहयोग करते आया है.

जिसका जितना समर्थ होता है उस हिसाब से लोग दान देते हैं.