नए साल में लें बर्फबारी का आनंद, ये 6 जगहें हैं बेस्ट

अल्मोड़ा से 35 किमी दूर विश्व विख्यात जागेश्वर धाम स्थित है.

2500 साल पुराने इस मंदिर में बर्फ पड़ती है, जिसका नजारा देखने लायक है.

अल्मोड़ा नगर के पास कैंट एरिया में भी आप बर्फबारी का आनंद लें सकते हैं. 

यहां पर बर्फ पड़ती है, तो काफी संख्या में लोग यहां आते हैं.  

अल्मोड़ा से 30 किमी दूर बिनसर सेंचुरी है. 

जहां पर भी बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.  

अल्मोड़ा से 32 किमी दूर यह जगह हिमालय की चोटियों के लिए जानी जाती है.  

शीतलाखेत कुमाऊं की उन जगहों में से एक है, जहां बहुत घना जंगल है.   

अल्मोड़ा से 28 किमी दूर पर लमगड़ा है, जो बर्फबारी के लिए फेमस है.  

अल्मोड़ा से 10 किमी दूर कसर देवी है.  

कसर देवी के इलाके में भी बर्फ पड़ती है, जिसे देखने विदेश से लोग आते हैं.