नए साल के पहले दिन जाएं ऋषिकेश के इन मंदिरों में...

ऋषिकेश में स्थित कुंजापुरी देवी मंदिर एक प्राचीन मंदिर है.

यहां देवी सती के बाल (कुंज) गिरे थे जिससे इस स्थान का नाम कुंजापुरी पड़ा. 

ऋषिकेश से 5 किमी दूर जंगलों के बीच प्राचीन मन इच्छा देवी मंदिर है.  

इस मंदिर का इतिहास लगभग 500 वर्ष पुराना है.  

नीलकंठ महादेव ऋषिकेश से 25 किमी की दूर भगवान शिव का एक भव्य मंदिर है.  

भगवान शिव ने इसी स्थान पर समुद्र मंथन से निकला विष ग्रहण किया गया था.   

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास आदि बद्रीनाथ द्वारकाधीश मंदिर है.  

यहां के दर्शन करने से बद्रीनाथ धाम के समान फल की प्राप्ति होती है.  

ऋषिकेश का श्री भरत मंदिर यहां का बहुत पुराना और पवित्र मंदिर माना जाता है.  

वीरभद्र मंदिर ऋषिकेश के आमबाग आईडीपीएल कॉलोनी वीरभद्र क्षेत्र में है. 

इस मंदिर में भगवान शिव ने वीरभद्र का क्रोध शांत करवाया था.