भटिंडा फॉल का मनमोहक नजारा...कपल्स के लिए है खजाना 

प्राकृतिक सुंदरता का नजारा लेना हो तो भटिंडा फॉल चले आइए. 

पुटकी मुनीडीह में स्थित यह भटिंडा फॉल धनबाद से 15 किमी दूर है. 

आकर्षक होने की वजह से यहां आने वाले पर्यटक हैरान रह जाते हैं.  

भटिंडा फॉल में सबसे ज्यादा नए साल के दौरान पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है.  

यहां चट्टानें 12 डिग्री के कोण पर नदी की धार की दिशा में झुकी हुई हैं.  

कुछ लोगों का मानना है कि भटिंडा फॉल प्रकृति की देन है.  

यहां की रख रखाव की व्यवस्था विनोद बिहारी महतो स्मारक समिति संभालती है.

धनबाद रेलवे स्टेशन से यहां तक की दूरी 20 किमी है.