IRCTC Tour Package: सस्ते में ऐसे घूमिए शिमला-मनाली 

क्या आप भी इस बार गर्मियों की छुट्टियों में कम खर्च में पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC का यह पैकेज देखिए 

IRCTC का खास हिमाचल प्रदेश का टूर पैकेज 26 मई से शुरू हुआ है। इस टूर पैकेज की यात्रा भुवनेश्वर एयरपोर्ट से होगी

इस हवाई पैकेज में आप शिमला-मनाली और चंडीगढ़ देख सकते हैं 

अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो पैकेज 46,515 रुपए होगी। इसमें हवाई किराया भी शामिल है

अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 7 रातें और 8 दिन के लिए 64,645 रुपए देने होंगे 

इस पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने का इंतजाम IRCTC की तरफ से ही किया जाएगा 

इस पैकेज में आपको पहले दिन भुवनेश्वर से फ्लाइट पकड़नी होगी जो पटना होते हुए चंडीगढ़ पहुंचाएगी

चंडीगढ़ में रोज गार्डन, रॉक गार्डन देखने के अलावा आप अपनी शाम सुखना लेक पर बिता सकते हैं

चंडीगढ़ के बाद शिमला का रास्‍या 4 घंटे में तय किया जाता है। शिमला जाने के बाद आप कुफरी जाएं 

मनाली में हनोगी माता मंदिर, पंडोह बांध, हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर बाथ, तिब्बती मठ क्‍लब हाउस, क्‍लब हाउस और रोहतांग पास की यात्रा कराई जाएगी

इसके बाद आप सड़क के रास्‍ते मनाली से चंडीगढ़ वापसी कर सकते हैं और अपने डेस्‍टिनेशन भुवनेश्वर पहुंच सकते हैं

जो सैलानी रोहतांग पास नहीं जाना चाहते हैं वो सोलांग वैली जा सकते हैं टूर के छठे दिन चंडीगढ़ के लिए निकल जाएंगे