Oriental Rail Infrastructure ने दिया 6 महीने में 416% रिटर्न

Oriental Rail Infrastructure ने दिया 6 महीने में 416% रिटर्न

अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में शानदार रिटर्न दिया है

बीते शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है

यह 224.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका 52 वीक हाई है

कंपनी के बोर्ड ने 215 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

ये फंड नए इक्विटी शेयर, कनवर्टिबल सिक्योरिटीज या डेट सिक्योरिटीज जारी करने सहित कई इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से जुटाए जाएंगे

इसके अलावा, बोर्ड ने 169 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 50,56,000 नए इक्विटी शेयर जारी करने का प्रस्ताव दिया है

इसमें एक निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने 169 रुपये प्रति शेयर पर 34,00,000 शेयर खरीदे, जो कुल मिलाकर 57.46 करोड़ रुपये के बराबर है

कंपनी को भारतीय रेलवे की मॉडर्न कोच फैक्ट्री (MCF), रायबरेली से 12,14,06,597 रुपये का ऑर्डर मिला है

ऑर्डर में LHB Acuity इकोनॉमी कोचों के लिए सीट और बर्थ के 126 सेट का निर्माण और सप्लाई शामिल है

स्टॉक ने केवल 3 महीनों में 170 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीनों में इसके निवेशकों को 416 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है

इस साल अब तक कंपनी के शेयर 193 फीसदी चढ़ चुके हैं. कंपनी का मार्केट कैप 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा है

ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड सभी तरह के रेक्रॉन, सीट और बर्थ, कंप्रेग बोर्ड के निर्माण, खरीद और बिक्री में लगी हुई है