CISF में नौकरी पाने की क्या है एज लिमिट?

संसद भवन की सुरक्षा दिल्ली पुलिस की जगह अब CISF देखेगी.

इसके बाद से ही CISF चर्चा में आ गया.

CISF एक पैरामिलिट्री फोर्स है.

यह गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है.

CISF की नौकरी युवाओं की पहली पसंद में से एक मानी जाती है.

12वीं पास कोई भी युवा इसमें नौकरी पा सकता है.

आवेदन करने की आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होती है.

सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाती है.

चयन होने पर 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक सैलरी मिलती है.