बर्फीले पहाड़ों के इलाकों में घुसपैठ कर रहा है कैक्टस

कैक्टस का पौधा रेगिस्तान के लिए मुफीद होता है.

पर कैक्टस की कई प्रजातियां शहरों के घरों में भी दिखती हैं जहां बारिश भी बहुत होती है.

इस तरह के पौधे स्विस आल्प्स जैसी जलवायु में भी देखने को मिल रहे हैं.

कई कैक्टस के पौधे स्विट्जरलैंड और इटली के अल्पाइन इलाकों फैल रहे हैं.

आंकलन है कि कैक्टस इलाके का एक तिहाई हिस्सा घेर सकते हैं.

कैक्टस नम या गीला मौसम या जलवायु में कायम नहीं रह पाते हैं.

आल्प्स में बर्फ की चादर उड़ रही है, यहां बर्फ एक महीने से भी कम समय तक रहती है.

यहां 1970 से 2600 फुट से कम की ऊंचाई में बर्फ की चादर का इलाका आधा हो गया है.

आल्प्स में बर्फ की चादर गायब होने पर उन्हें पनपने के लिए अच्छा वातावरण मिल रहा है.