भारत की वो 9 जगहें, जिनके संख्याओं पर पड़े हैं नाम

जीरो पॉइंट- सिक्किम की इस जगह के बाद इलाके में नागरिकों के लिए 0 सिविलियन सड़कें हैं.

नौकुचियाताल- उत्तराखंड के नौकुचियाताल झील में 9 ऊबड़खाबड़ रास्ते हैं. इसलिए ऐसा नाम पड़ा.

जीरो माइलस्टोन- नागपुर के इस पिलर को 1907 तक भारत देश का मध्य कहा जाता था.

उनाकोटी- त्रिपुरा में स्थित उनाकोटी का अर्थ होता है करोड़ से 1 कम. 

अष्टमुड़ी झील- ये केरल की एक प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. अष्टमुड़ी जहां है वहां 8 नदियां मिलती हैं.

सेवन सिस्टर फॉल्स- मेघालय में ये झरना 7 अलग-अलग भागों में बंटा है.

पंचगनी- महाराष्ट्र के पंच गनी का अर्थ है पांच गावों के बीच की भूमि.

सतारा- महाराष्ट्र में स्थित सतारा शहर चारों ओर से 7 किलों से घिरा हुआ है.

पंचमणि- मध्य प्रदेश के पंचमणि में पंच का अर्थ है पांच और मणि का अर्थ है गुफा.