सर्किट वाले शेयरों में क्यों नहीं लगाना चाहिए पैसा?

शेयर बाजार में नए लोगों की एंट्री तेजी से हो रही है.

लोगों को यह कम समय में अच्छा पैसा कमाने का रास्ता लगता है.

इसी में नए लोग एक बड़ी गलती कर जाते हैं.

यह गलती है अपर सर्किट वाले शेयरों में पैसा लगाना.

बाजार के जानकार ऐसे शेयरों से दूर रहने को कहते हैं.

इनमें रिटर्न की क्षमता के साथ रिस्क भी अधिक होता है.

ऐसे शेयर तेज गिरावट के जोखिम से घिरे होते हैं.

नए निवेशक इन शेयरों में पैसा लगाकर बड़ी पूंजी गंवा देते हैं.

इन शेयरों से यथासंभव दूरी बनाकर रखना समझदारी है.