Amazon Prime पर मूवीज़ देखना अब और भी सस्ता

Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन को जून में उतारा गया था.

इसमें टू-डे डिलीवरी और प्राइम वीडियो कैटेलॉग का एक्सेस मिलता है.

Amazon Music और Amazon Gaming का एक्सेस इसमें नहीं मिलता.

साथ ही प्राइम रीडिंग भी पैकेज का हिस्सा नहीं होता है.

भारत में प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन की कीमत कम कर दी गई है.

लॉन्च के वक्त इसकी कीमत एक साल के लिए 999 रुपये थी.

अब इसकी कीमत घटाकर 799 रुपये कर दी गई है.

स्टैंडर्ड अमेजन प्राइम प्लान अभी भी 1,499 रुपये का ही है.

मंथली प्राइम प्लान 299 रुपये का आता है.