सिर्फ 5 करोड़ में बनी थी रजनीकांत की फिल्म, निकली ब्लॉकबस्टर, कर डाली छप्परफाड़ कमाई

रजनीकांत साउथ सिनेमा के न सिर्फ सुपरस्टार हैं बल्कि वे वहां के लोगों के लिए भगवान भी हैं.

अभिनेता की हर फिल्म उनके नाम से चलती है और 73 की उम्र में भी वे बॉक्स ऑफिस पर राज करते हैं.

अभिनेता आखिरी बार जेलर में आए थे जिसके जरिए उन्होंने साबित कर दिया कि अब भी वे पर्दे पर इंप्रेसिव हैं.

यहां हम अभिनेता की 'Padayappa' के बारे में बात कर रहे हैं जिसे सिर्फ 5 करोड़ रुपए में बनाया गया था.

दिलचस्प बात ये है कि कम लागत वाली इस फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा मुनाफा किया था.

Padayappa' ने 60 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और इसमें राम्या कृष्णन हीरोइन थीं.

बता दें कि 'पदयप्पा' जिसका इंग्लिश में मतलब  Son of Warrior है और मूवी के लीड हीरो रजनीकांत थे.

ये फिल्म 700,000 ऑडियो कैसेट के साथ दुनिया भर में रिलीज होने वाली पहली तमिल फिल्म थी. 

1999 में आई फिल्म सिनेमाघरों में 100 दिनों तक चली और ये उस वक्त की Highest grossing फिल्म थी.