Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर निवेशकों को करा रहे है मालामाल

Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर निवेशकों को करा रहे है मालामाल

Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों ने 2023 में अपने निवेशकों को मल्टीबेगर रिटर्न दिया है

इस साल अबतक उसका शेयर करीब 190% बढ़ा है. पिछले 5 सालों में तो मझगांव डॉक ने 1,259.12% का रिटर्न दिया है

अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किया होगा और अबतक अपने निवेश को बेचा नहीं होगा

आज उसके 1 लाख रुपये बढ़कर करीब 13.5 लाख रुपये हो जाते

 28 दिसंबर को NSE पर मझगांव डॉक के शेयर 2.284 रुपये के भाव पर बंद हुए थे

कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 46,074 करोड़ रुपये हैं. मार्केट कैप के लिहाज से यह देश की सबसे बड़ी Shipyard कंपनी है

 इसके 52 हफ्तों के निचले स्तर से स्टॉक में अबतक 273.27 फीसदी की तेजी आई है

अगर टेक्निकल चार्ट की बात करें तो कंपनी के शेयरों में बुलिश मोमेंटम दिख रहा है. इसके शेयर अपने शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म, तीनों मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं

 पिछले 3 सालों में इसका रेवेन्यू सालाना 15.9% की दर से बढ़ा है. जबकि इसका शुद्ध मुनाफा 33.5% बढ़ा है

Antique Stock Broking ने अक्टूबर में जारी एक रिपोर्ट में कहा था कि वह मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों पर अभी भी बुलिश बना हुआ है

सबमरीन के अलावा गैर-सबमरीन कार्यों का करीब 1.3 लाख करोड़ का बाजार है और कंपनी के पास लगातार नए ऑर्डर पाने की क्षमता है

ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2023 से 2026 के दौरान इसके रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में 21% और 22% की बढ़ोतरी का अनुमान है