काशी में हैं ये खूबसूरत वॉटर फॉल...

काशी विश्वनाथ के दर्शन के अलावा आप कई ऐसी जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं.

वाराणसी में एक खुबसूरत वॉटर फॉल है, जिसका नजारा देखने लोग आते हैं.

शहर से 70 किमी दूर नौगढ़ के जंगलों में राजदारी और देवदारी वॉटर फॉल है. 

खूबसूरत जंगलों के बीच यह वॉटर फॉल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. 

70 मीटर की उचांई से यहां चंद्रप्रभा डैम से छोड़ा गया पानी गिरता है.  

इसके अलावा शहर से 50 किमी दूर लखनिया दरी वॉटर फॉल है. 

यह वॉटर फॉल वाराणसी से सटे मिर्जापुर जिले में आता है. 

मिर्जापुर जिले में ही सिद्धनाथ दरी वॉटर फॉल भी है. 

इसके अलावा सोनभद्र जिले में मुक्खा वॉटर फॉल भी है.