MP में यहां की थी भोलेनाथ ने तपस्या...अनदेखी है ये जगह 

आपने भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में तो सुना ही होगा.

जहां पर पौराणिक कथाओं के अनुसार भोलेनाथ साक्षात् तौर पर प्रकट हुए थे.  

वहीं जबलपुर में एक ऐसी जगह है जहां भोलेनाथ ने सहस्त्र वर्षों तक तपस्या की थी.  

यहां पर आज भी भोलेनाथ के और उनके वाहन नंदी के चिह्न मौजूद हैं. 

जबलपुर शहर से 10 किमी की दूरी पर लम्हेटा घाट है.  

इसे भगवान भोलेनाथ की तपोस्थली कहा जाता है.  

यहां जिस जगह पर नंदी गए हैं उन जगहों पर उनके पैरों के निशान दिखाई देते हैं. 

महादेव की तपोस्थली में भी एक बैठकी साफ तौर पर नजर आती है.

इसी जगह पर बैठकर भोलेनाथ ने सहस्त्र वर्षों तक तपस्या की थी.