कहीं इस कारण तो नहीं हो रहा आपको Depression 

कहीं इस कारण तो नहीं हो रहा आपको Depression 

हमारे खानपान का सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है

इन दिनों फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड लोगों की जीवनशैली का अहम हिस्सा बन चुके हैं

डाइट हमारी लाइफस्टाइल में कुछ अहम् भूमिका निभाती है आइए जानते हैं इसे जुडी खास बाते

गलत आहार न सिर्फ आपके शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि डिप्रेशन का कारण भी बन सकता है

आप को डिप्रेशन है तो आप को अपने खाने पीने का भी विशेष तौर से ख्याल रखना चाहिए

मानसिक बीमारियों को बढ़ाती हैं ये चीजें, आइए जानते हैं विस्तार से

आज कल के माहौल में Depression एक सामान्य बीमारी होती जा रही है

पैकेट वाले जूस से जितना हो सके उतना बचे इसकी बजाय आप फल खाएं 

यदि आप को डिप्रेशन है तो आपको सोडा पीने की सोचना भी नहीं चाहिए नहीं तो आपकी हालत और भी बिगाड़ सकती है

कॉफी में कैफ़ीन होता है जो आप को नर्वस बनाता है. यह आप को नींद भी नहीं आने देता है

डिप्रेशन में लोग अधिक धूम्रपान या शराब का सेवन शुरू कर देते हैं. डिप्रेशन में अल्कोहल के सेवन से बचना चाहिए