जापानियों के लिए क्यों अशुभ है 4 नंबर? जानें और भी रोचक तथ्य

हर देश की अपनी कुछ रोचक बातें होती हैं, जो उन्हें सबसे अलग बनाती है.

ऐसा ही कुछ जापान में भी है. जैसे 4 नंबर को अशुभ मानना.

क्योंकि, जापानी कल्चर में 4 नंबर का उच्चारण डेथ शब्द की तरह किया जाता है.

इसलिए, यहां पर 4 नंबर का किसी भी काम में इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

इसके अलावा भी जापान में कुछ ऐसी बातें हैं जो हैरान करने वाली है.

यहां पर बच्चों से ज्यादा पशुओं को पाला जाता है.

टाइटैनिक हादसे में बचने वाले एकमात्र जापानी यात्री मसाबुमी होसोनो थे. 

जापान के 70 फीसदी क्षेत्र में पहाड़ हैं और यहां 200 से ज्यादा ज्वालामुखी भी हैं.

जापान में हर साल छोटे-बड़े करीब एक हजार भूकंप आते हैं.