क्या होगा अगर एस्टेरॉयड पर परमाणु हमला कर दें? जानें क्या कहता है साइंस

हमारी पृथ्वी के लिए एस्टेरॉयड एक बड़ा खतरा बन सकते हैं.

इस खतरे को कम करने या रोकने के लिए वैज्ञानिक लगातार काम कर रहे हैं.

इस बीच चर्चा है कि अगर एस्टेरॉयड पर परमाणु हमला कर दें तो क्या होगा.

 कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि ये एक बुरा विचार हो सकता है.

क्योंकि, परमाणु हमले से एस्टेरॉयड कई टुकड़ों में बिखर जाएगा जो बाद में भी खतरा बना रहेगा.

वहीं, लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी के वैज्ञानिक इसके उलट सोचते हैं.

उनका मानना है कि एक नई विस्फोटक तकनीक न्यूक्लियर एब्लेशन से ऐसा संभव हो सकता है.

लेकिन, ये हमला एस्टेरॉयड पर तब करना होगा जब वह लाखों मील दूर हों.

ऐसा करने से एस्टेरॉयड के टुकड़े अंतरिक्ष में ही तैरते रहेंगे और पृथ्वी को कुछ नुकसान नहीं पहुंचेगा